Web  hindi.cri.cn
    चीन के विदेश व्यापार में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि
    2015-01-13 19:01:42 cri

    चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो ने 13 जनवरी को 2014 वार्षिक चीन के विदेश व्यापार संबंधी आयात-निर्यात डेटा जारी किया। आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2014 में चीन का आयात व निर्यात 264.3 खरब युआन पहुंचा, जो वर्ष 2013 की तुलना में 2.3 प्रतिशत वृद्धि हुई।

    वर्ष 2014 की शुरूआत में चीन ने पूरे साल में विदेश व्यापार विकास में 7.5प्रतिशत का इजाफा होने का आर्थिक लक्ष्य बनाया, लेकिन वर्ष 2012 से लगातार तीन साल तक उक्त लक्ष्य नहीं हासिल किया।

    चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो के प्रवक्ता चंग य्वे शंग ने 13 तारीख को कहा कि वर्तमान स्थिति तीन मुख्य कारकों से प्रभावित हो रही है। पहला,

    विश्व आर्थिक गति धीमी है,जो चीन के विदेश व्यापार का तेजी से विकास का समर्थन करने में असमर्थ है। दूसरा,आयात व निर्यात में चीन के कम लागत का तुलनात्मक लाभ कमजोर हो रहा है, जबकि विकसित देशों ने भी चीन के विनिर्माण क्षेत्र में अपना निवेश कम किया। तीसरा, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कमोडिटी की कीमत में तेजी से गिरावट आई।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमोडिटी की कीमतों में तेजी से गिरावट आई। जिससे चीन के आयात की वृद्धि दर में 3.3 प्रतिशत कम हुई।

    साथ ही चंग य्वे शंग ने कहा कि वर्ष 2014 में वैश्विक आर्थिक गति बहुत धीमी है,लेकिन चीन के विदेश व्यापार में भी पिछले साल की तुलना में 2.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ,यह आसान नहीं है।

    अंजली

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040