चीनी वाहन उद्योग संघ से 12 जनवरी को मिली खबर के अनुसार वर्ष 2014 में चीनी वाहनों के उत्पादन और बिक्री की संख्या क्रमशः 2 करोड़ 37 लाख 20 हज़ार और 2 करोड़ 34 लाख 90 हज़ार रही, जो वर्ष 2013 की तुलना में क्रमशः 7.3 और 6.9 प्रतिशत अधिक है। इन आंकड़ों के साथ चीनी वाहन बिक्री पिछले छह सालों से दुनिया भर में लगातार पहले स्थान पर बनी रही।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 में चीनी वाहनों की बिक्री की स्थिर वृद्धि बनी रही। लेकिन वृद्धि का आधार ऊंचा होने, घरेलू वृहत आर्थिक स्थिति नीचे की ओर बढ़ने और नाणिज्यिक प्रयोग वाहन का बाज़ार कम होने के कारण चीनी वाहनों की बिक्री की वृद्धि दर घटी है। वर्ष 2014 की शुरुआत में इसी क्षेत्र में 8 से 10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया था। लेकिन यात्री वाहन के उत्पादन और बिक्री की वृद्धि दर वर्ष 2013 की तुलना में अलग-अलग तौर पर 10.2 और 9.9 प्रतिशत कम रही। जबकि नाणिज्यिक प्रयोग वाहनों के उत्पादन और बिक्री में वर्ष 2013 से 5.7 और 6.5 फीसदी की कमी आई।
चीन सरकार ने नई ऊर्जा वाले वाहनों के विकास के समर्थन में नीति बनायी है। कारोबार द्वारा वाहनों के सुधार और बाज़ार में नई ऊर्जा वाले वाहनों की मान्यता अधिक होने के साथ-साथ वर्ष 2014 में चीन में नई ऊर्जा वाहनों का तेज़ विकास हुआ है। वर्ष 2014 में नई ऊर्जा वाले वाहनों की बिक्री 75 हज़ार थी, जो वर्ष 2013 की तुलना में 324 प्रतिशत अधिक रही।
(श्याओ थांग)