Web  hindi.cri.cn
    आपात राहत व्यवस्था से चीन में 3.3 लाख लोगों को लाभ
    2015-01-12 17:11:56 cri

    गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज करने और अज्ञात व्यक्तियों व रोगियों को मदद देने के लिए चीन ने 2013 में रोग आपात राहत व्यवस्था स्थापित की। चीनी स्वास्थ्य व परिवार योजना कमेटी द्वारा 12 जनवरी को जारी आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर 2014 तक इस व्यवस्था के तहत देश में कुल 3.29 लाख लोगों को सहायता मिली।

    चीनी स्वास्थ्य व परिवार योजना कमेटी के प्रेस प्रवक्ता माओ छ्वनएन ने कहा कि इस व्यवस्था ने यथार्थ रूप से बीमारियों की मुश्किलें दूर की, और कुछ गरीब मरीज फीस की चिंता न करके आराम से इलाज ले सकते हैं। 2015 में इस व्यवस्था को अच्छी तरह अंजाम देने के लिए चीन ने विभिन्न क्षेत्रों को आपात राहत कोष के आवेदन व जांच प्रक्रिया की परख करने की मांग की।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040