वैश्विक खाद्य कीमत में लगातार 3 साल से गिरावट आ रही है
2015-01-09 15:50:08 cri
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन ने 8 जनवरी को नए आंकड़े जारी कर कहा कि वर्ष 2014 में वैश्विक खाद्य मूल्य का औसत सूचकांक 202 रहा, जो पिछले साल से 3.7 प्रतिशत कम है। इस तरह वैश्विक खाद्य कीमत में लगातार 3 साल से गिरावट आ रही है।
बताया जाता है कि पिछले साल दिसंबर में वैश्विक खाद्य मूल्य का औसत सूचकांक गिरकर 188.6 तक जा पहुंचा। माना जा रहा है कि खाद्य की आपूर्ति व भंडार काफी होना, डॉलर का मजबूत होना और तेल किमत में भारी गिरावट होना इसके मुख्य कारण हैं।
पूरे साल पर नजर डाली जाए, तो खाद्य कीमत का गिरना ज्यादा स्पष्ट है। अनाज के दाम में 12.5 फीसदी की गिरावट आयी। साथ ही कार्बोहाइड्रेट, वनस्पति तेल और डेयरी के दाम भी पिछले 5 साल के निम्नतम स्तर पर गिरा। लेकिन मांस की कीमतों में 8.1 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला।
(दिनेश)