चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 4 से 6 जनवरी तक दक्षिण चीन स्थित क्वांगतोंग प्रांत के शनचन शहर और राजधानी क्वांगचो का निरीक्षण दौरा किया।
यह वर्ष चीन में सुधार को सर्वांगीर्ण तौर पर गहराने का अहम वर्ष है। निरीक्षण दौरे के दौरान ली खछ्यांग ने क्वांगतोंग प्रांत में सुधार और खुलेपन में प्राप्त नई प्रगतियों को जाना और कहा कि पिछले 30 सालों में चीन ने सुधार और खुलेपन पर निर्भर रहकर तेज़ आर्थिक और सामाजिक विकास साकार किया। यह मेहनत और कोशिशों का परिणाम है। वर्तमान में चीनी आर्थिक विकास नई स्थाई स्थिति में प्रवेश हुआ, जिसके सामने कई नई चुनौतियां मौजूद हैं। अर्थतंत्र के उचित विकास को बनाए रखने के लिए विचारों की मुक्ति करें, वास्तविक स्थिति के अनुसार काम करें और सुधार व खुलेपन को आगे बढ़ाएं।
शनचेन शहर में ली खछ्यांग ने छाईहुओ मेकर स्पेस (Chaihuo Maker Space), छ्यानहाई विबैंक (Webank) और ह्वावेई कंपनी का दौरा करते हुए सृजनात्मक निर्माण, लघु उद्योगों के लिए बैंकिंग सेवा और औद्योगिक प्रबंधन में नवाचार से जुड़ी स्थितियों के बारे में जाना।
क्वांगचो में ली खछ्यांग ने देश के दूसरे स्थलों से कार्य के लिए इस शहर में आने वाले मज़दूरों के जीवन स्थिति के बारे में भी जाना और पुराने मकानों के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
(श्याओ थांग)