पूरी दुनिया में चिकित्सा पर्यटन बाजार (मेडिकल टूरिज्म मार्किट) में हर साल 25 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है। एशियाई देश, विशेषकर दक्षिण-पूर्व एशियाई देश चिकित्सा पर्यटकों में सबसे लोकप्रिय हो रहे हैं। सिंगापुर के अखबार ल्येनह चाओपो ने 4 जनवरी को यह रिपोर्ट जारी की।
बताया जाता है कि दुनिया में चिकित्सा पर्यटकों की संख्या 2013 में 1 करोड़ 10 लाख तक जा पहुंची और कंज्यूमर मार्किट 55 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रही। उच्च जीवन स्तर और उच्च गुणवत्ता वाले अस्पताल बढ़ाने की वजह से चिकित्सा पर्यटन का तेज विकास हुआ है।
सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड समेत दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में आर्थिक वृद्धि के चलते चिकित्सा स्तर स्पष्ट रूप से बढ़ रहा है, लेकिन मेडिकल व्यय में अभी भी मुकाबला बना हुआ है। इन देशों में अंग्रेजी भाषा बोली जाती है, जो सुविधा के लिहाज से एक प्लस पोइंट है।
(ललिता)