विदेशों में चीन के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्र 118 तक हुए
2014-12-31 09:28:09 cri
राष्ट्रीय वार्षिक वाणिज्य कार्यों पर बैठक 29 दिसंबर की शाम को पेइचिंग में संपन्न हुई। चीनी वाणिज्य मंत्री काओ हूछङ ने बताया कि वर्ष 2015 में वाणिज्य मंत्रालय "विदेशों में आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्रों की नवाचार परियोजना" बढ़ाने जा रहा है।
वहीं चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधीन सहयोग विभाग के उप प्रधान फ़ान वेई ने संवाददाता के साथ हुए एक साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान में चीन विश्व के 50 देशों में 118 आर्थिक व व्यापारिक सहयोग क्षेत्रों का निर्माण कर रहा है, जिनमें से 77 सहयोग क्षेत्र रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी एवं समुद्री रेशम मार्ग पर 23 देशों में स्थित हैं।
सूत्रों के अनुसार इन आर्थिक और व्यापारिक सहयोग क्षेत्र को विनिर्माण, ऊर्जा का प्रयोग, कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण और व्यापार का लॉजिस्टिक्स चार किस्मों में बांटा जाता है। (लिली)