चीन को 2015 में आर्थिक विकास की नई स्थिति के अनुरूप बनाकर वाणिज्य सुधार बढ़ाना चाहिए, जिसमें विदेशी पूंजी वातावरण सुधारने, विदेशी निवेश की गुणवत्ता उन्नत करने और वैश्विक संसाधन का विन्यास सुधारने को प्राथमिकता दी जाएगी। चीनी वाणिज्य मंत्री काओ हू छंग ने 28 दिसंबर को यह बात कही।
बताया जाता है कि 2014 में चीन में विदेशी पूंजी का प्रयोग लगातार बढ़ रहा है। शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र में व्यवस्था सृजन बढ़ाया गया, चीन-दक्षिण कोरिया और चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार क्षेत्र की वार्ता पूरी हुई, चीन-अमेरिका निवेश समझौते की वार्ता समाप्त हुई, चीन-रूस ऊर्जा सहयोग में प्रगति हुई और एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार रोड मैप पारित किया गया।
काओ हू छंग ने कहा कि 2015 में बाजार के वातावरण में सुधार करने के साथ साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग मजबूत किया जाना चाहिए।
(ललिता)