Web  hindi.cri.cn
    बैंक जूलियस बेयर: चीन और भारत एशिया की हाइलाइट होंगी
    2014-12-08 20:34:45 cri
    निजी बैंकिंग समूह बैंक जूलियस बेयर ने 8 दिसंबर को रिपोर्ट जारी कर कहा कि बहुभिन्नरूपी सुधार संबंधी कदम उठाने से चीन और भारत एशिया में सबसे अच्छे आर्थिक समुदाय बन गए हैं।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और भारत एशिया में आर्थिक विकास का नेतृत्व करेंगे, साथ ही वर्ष 2015 में वैश्विक आर्थिक विकास दर 3.5 प्रतिशत पहुंचने के लिए योगदान भी करेंगे।

    बैंक जूलियस बेयर के एशिया विभाग के निदेशक मार्क मैथ्यूस ने कहा कि चीन में भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई और पर्यावरण संरक्षण वाले उपायों से आर्थिक विकास पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन ज्यादा नहीं। वर्तमान में चीन के शेयर बाजार में बहाल नज़र आ रहा है। भारत के प्रति उन्होंने कहा कि भारत में सुधार के कदम मुख्य तौर पर कई अहम आर्थिक क्षेत्रों में निवेश पर लगाए गए प्रतिबंध हटाना है। बीमा, रेलवे आदि क्षेत्रों में विदेशी निवेश आने से भारत में आर्थिक विकास को ज्यादा शक्ति मिलेगी।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040