Web  hindi.cri.cn
तिब्बत में पहला बड़ा जल-विद्युत स्टेशन चला
2014-11-23 19:57:06 cri

8 वर्षों के निर्माण के बाद 9 अरब 60 करोड़ युआन की राशि से बना हुआ ज़ांगमू जल-विद्युत स्टेशन 23 नवंबर को खोल दिया गया। यह तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की यालुज़ांगबू नदी की मुख्य धारा पर निर्मित चीन का पहला जल-विद्युत स्टेशन है। 6 ईकाईयों से गठित इस जल-विद्युत स्टेशन की कुल क्षमता है 5 लाख 10 हज़ार किलोवॉट।

जल-विद्युत स्टेशन के ऑपरेशन के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में बिजली की लगातार सप्लाई शुरु हुई है, जिससे जन-जीवन में काफ़ी सुविधा मिली है।

जांगमू जल-विद्युत स्टेशन की दूसरी इकाई अगले महीने से चालू हो जाएगी और अगले साल पूरी 6 इकाईयां प्रयोग में लाई जाएंगी। (लिली)


1 2
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040