Web  hindi.cri.cn
    प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं से मिले शी चिनफिंग
    2014-11-22 18:42:51 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 22 नवंबर को फिजी के नाडी में कुछ प्रशांत द्वीपीय देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण सहयोग के विकास पर विचार-विमर्श किया।

    माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति एमानुएल मोरी के साथ मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन का हमेशा से यही विचार रहा है कि देश चाहे बड़ा या छोटा, मजबूत या कमजोर, गरीब या अमीर हो, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय में समान होता है। विभिन्न देशों को एक दूसरे का सम्मान करते हुए सहायता करनी चाहिए। चीन माइक्रोनेशिया के साथ आदान-प्रदान मजबूत करने के साथ साथ मत्स्य पालन, नई ऊर्जा, बुनियादी सुविधाओं के निर्माण, अर्थव्यवस्था और तकनीक में सहयोग बढ़ाने को तैयार है।

    मोरी ने कहा कि राजनयिक संबंध स्थापना के 25 सालों में माइक्रोनेशिया-चीन संबंधों का तेज विकास हुआ। माइक्रोनेशिया एक चीन की नीति पर कायम रहेगा और चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करेगा।

    समोआ के प्रधानमंत्री टुइलाएपा साइलेले मलिलेगोई के साथ मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन ने प्रशांत द्वीप देशों के साथ आपसी सम्मान और साझा विकास वाली रणनीतिक साझेदारी स्थापित की। इससे चीन-समोआ संबंधों के विकास के लिए दिशा तैय की गई। समोआ में कृषि, मछुवाही और पर्यटन के समृद्ध संसाधन हैं, जबकि चीन में धन, तकनीक और बाजार की श्रेष्ठता है। हम दोनों पक्षों के निहित शक्ति ढूंढ़कर सहयोग बढ़ाना चाहिए।

    टुइलाएपा ने कहा कि समोआ-चीन संबंध आपसी विश्वास और सम्मान के आधार पर विकसित हो रहे हैं। समोआ आशा करता है कि चीन लगातार समोआ के निर्माण का समर्थन करेगा।

    पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओनेल के साथ मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि पापुआ न्यू गिनी सबसे बड़ा क्षेत्रफल, सबसे ज्यादा जनसंख्या और विकास की सबसे बड़ी निहित शक्ति होने वाला प्रशांत द्वीप देश है। चीन और पापुआ न्यू गिनी एशिया-प्रशांत में विकासशील देश हैं। दोनों के बीच व्यापक साझा हित मौजूद हैं। चीन पापुआ न्यू गिनी के साथ कृषि, वन्य, मत्स्य पालन, बुनियादी सुविधाओं के निर्माण और ऊर्जा में सहयोग मजबूत करने को तैयार है।

    ओनेल ने कहा कि पापुआ न्यू गिनी के आर्थिक और सामाजिक विकास में चीन अहम भूमिका निभाता है। पापुआ न्यू गिनी पूंजी लगाने में चीनी उपक्रमों का स्वागत करता है। चीन प्रशांत द्वीप देशों का रणनीतिक साझेदार है। पापुआ न्यू गिनी चीन के साथ सहयोग करने में अन्य द्वीप देशों का समर्थन करेगा।

    वानुअतु के प्रधानमंत्री जॉ नटुमेन के साथ मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि वानुअतु महत्वपूर्ण प्रशांत द्वीप देश है। चीन राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का विकास करने में वानुअतु का समर्थन करता है। चीन जलवायु परिवर्तन के मुकाबले और अनवरत विकास करने में वानुअतु समेत प्रशांत द्वीप देशों का समर्थन जारी रखेगा।

    नटुमेन ने कहा कि चीन प्रशांत द्वीप देशों का सच्चा दोस्त है। चीन ने वानुअतु के इतिहास में पहले पीएचडी की शिक्षा की। वानुअतु चीन का आभार करता है। कुछ समय पहले चीन के शांति आर्क नाम के पोत-जहाज ने वानुअतु की यात्रा की और इलाज भी किया, जिससे मैत्री जताई गई। वानुअतु चीन के साथ आर्थिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक सहयोग मजबूत करना चाहता है।

    कुक द्वीपसमूह के प्रधानमंत्री हेनरी पुना के साथ मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन मूल हित और अहम चिन्ता वाले मुद्दों पर समर्थन देने के लिए कुक द्वीपसमूह की प्रशंसा करता है और कुक द्वीपसमूह के साथ मत्स्य पालन और खनन आदि क्षेत्रों में सहयोग का विकास करने को तैयार है।

    पुना ने कहा कि चीन कुक द्वीपसमूह का सम्मान करता है और देश के विकास में हमारी सहायता करता है। कुक द्वीपसमूह थाईवान से संबंधित मुद्दों पर लगातार चीन का समर्थन करेगा।

    टोंगा के प्रधानमंत्री सैलेअटोन्गो टुइवेकेनो के साथ मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और टोंगा के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही का लम्बा इतिहास है। चीन बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, जन जीवन और प्रशिक्षण आदि क्षेत्रों में टोंगा के साथ सहयोग करने को तैयार है और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के ढांचे में टोंगा की सहायता करेगा, ताकि जलवायु परिवर्तन का मुकाबला किया जा सके।

    टुइवेकेनो ने कहा कि टोंगा-चीन संबंध आपसी सम्मान के आधार पर सुचारू रूप से विकसित हो रहे हैं। टोंगा आशा करता है कि चीन की मदद में टोंगा विश्व वित्तीय संकट से पैदा कठिनाइयों को दूर कर आर्थिक पुनरुत्थान और जन जीवन सुधार बढ़ाएगा।

    नियू के प्रधानमंत्री टोके टलागी के साथ मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-नियू संबंधों का अच्छा विकास बना रहता है। चीन नियू के साथ सहयोग का विस्तार करने को तैयार है।

    टलागी ने कहा कि प्रशांत द्वीप देशों के प्रति चीन की नीति प्रशांत द्वीप देशों के अनवरत विकास के लिए लाभदायक है। नियू ऊर्जा किफायत और कम प्रदूषण निकासी में चीन का आभार करता है, क्योंकि यह जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में इन प्रशांत द्वीप देशों का ठोस समर्थन है।

    शी चिनफिंग उक्त देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों की हस्ताक्षर रस्म में भी हिस्सा लिया।

    (ललिता)

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040