
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 19 नवंबर को सिड्नी में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (NSW) स्टेट के गवर्नर माइक बैर्ड से भेंट की।
शी ने बल देते हुए कहा कि चीन-ऑस्ट्रेलिया के संबंध इतिहास के स्वर्णिम दौर से गुज़र रहे हैं। दोनों देशों ने संपूर्ण रणनीतिक साझेदारी संबंधों का निर्माण करने, द्विपक्षीय मुक्त व्यापार संधि की वार्ता संपन्न करने और दोनों देशों की प्रांतीय आवाजाही की व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया है। आशा है NSW इन अवसरों का लाभ उठाकर दोनों देशों के सहयोग में अपना योगदान देगा।
बैर्ड ने कहा कि गर्वनर बनने के बाद उनकी एकमात्र यात्रा थी चीन यात्रा। राष्ट्राध्यक्ष शी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा से दोनों देशों के सहयोग को बहुत बढ़ावा मिला है और NSW को ज़्यादा अवसर दिलाये गये हैं। हम दोनों देशों के आदान-प्रदान का समर्थन करते हैं और चीन से दीर्घकालीन मित्रवत सहयोग बढ़ाने में जुटे रहेंगे।(लिली)









