चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 13 नवंबर की शाम को म्यांमार के नेप्यिडॉ में आसियान और चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के 17वें 10+3 सहयोग सम्मेलन में हिस्सा लिया। आसियान के 10 सदस्य देशों, जापान और दक्षिण कोरिया के नेता इस सम्मेलन में उपस्थित हुए। म्यांमार के राष्ट्रपति वू थेनसेन ने इस सम्मेलन का संचालन किया।
ली खछ्यांग ने सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि आसियान के 10 सदस्य देश और चीन, जापान, दक्षिण कोरिया तीनों देश करीब-करीब रहते हैं। साथ ही इन देशों की संस्कृति भी मिलती-जुलती है। 10+3 सहयोग सम्मेलन से पूर्वी एशिया के व्यापारिक तौर पर एकीकरण की प्रक्रिया को मज़बूत बनाने में ज़ोरदार मदद मिली है। विभिन्न देशों को सुदृढ़ता के साथ क्षेत्रीय शांति औऱ स्थिरता बनाये रखना चाहिये। इसके आधार पर इन देशों को पारस्परिक लाभ की दिशा पर बने रहते हुए व्यवहारिक सहयोग मज़बूत करना चाहिये।
ली खछ्यांग ने 10+3 सहयोग बढ़ाने के लिये 6 सुझाव दिये। यानी पूर्वी एशिया का आर्थिक एकीकरण बढ़ाना, क्षेत्रीय वित्तीय सहयोग का स्तर बढ़ाना, क्षेत्रीय परस्पर संपर्क घनिष्ठ करना, जनजीवन के क्षेत्र में सहयोग गहन करना, 10+3 सहयोग में गरीबी उन्मूलन को प्राथमिकता देना, मानवीय आदान-प्रदान विस्तृत करना और सार्वजनिक चिकित्सा पर सहयोग मज़बूत करना।
सम्मेलन में भाग लेना वाले नेताओं का मानना है कि पूर्वी एखिया के सहयोग के लिये 10+3 सहयोग सम्मेलन ने मुख्य भूमिका निभायी है, जिससे क्षेत्रीय विकास को मज़बूती मिली है। (लिली)