Web  hindi.cri.cn
    चीन-आसियान संबंधों का गोल्डन दशक पूरा हो, अब डायमंड दशक की बारी: ली खछ्यांग
    2014-11-14 14:11:46 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 13 नवंबर को म्यांमार के राजधानी नेपई ताव में चीन-आसियान नेताओं की 17वीं बैठक में भाग लिया। बैठक में चीन-आसियान सहयोग को गहरा करने पर व्यापक सहमति हासिल हुई।

    ली खछ्यांग ने कहा कि चीन सरकार आसियान को महत्व देती है। चीन-आसियान सहयोग मज़बूत करने के लिए उन्होंने 6 सुझाव पेश किए: चीन-आसियान संबंधों की विकास रणनीति बनाना, चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र का नवीनीकरण करना, संपर्क व संबंध की बुनियादी नेटवर्क की स्थापना को तेज़ करना, समुद्री सहयोग में नवाचार लाना, अगले साल चीन-आसियान रक्षा मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक को बेहतर बनाना, मानविकी, विज्ञान व प्रौद्योगिकी और पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में सहयोग व्यापक करना।

    ली खछ्यांग ने कहा कि चीन-आसियान संबंधों का गोल्डन दशक पूरा हो चुका है, अब डायमंड दशक की बारी है।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040