पूर्वी एशियाई देशों का शिखर सम्मेलन संपन्न
2014-11-14 14:04:59 cri
पूर्वी एशियाई देशों का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 13 नवम्बर की रात को म्यांमार की राजधानी नेपई ताव में संपन्न हुआ। आसियान के नेताओं ने आसियान समुदाय के निर्माण को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय अर्थतंत्र की एकीकरण प्रक्रिया आदि मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही आसियान के नेताओं ने चीन, जापान व दक्षिण कोरिया सहित वार्तालाप साझेदारी देशों के नेताओं के साथ अनेक बहुपक्षीय व द्विपक्षीय वार्ताएं कीं और सिलसिलेवार महत्वपूर्ण एकमतता प्राप्त कर सक्रिय उपलब्धियां हासिल कीं।
म्यांमार के राष्ट्रपति यू थेन सेन ने समापन समारोह में कहा कि म्यांमार पहले की ही तरह सक्रिय व जिम्म्दाराना भावना से आसियान समुदाय के निर्माण को एक नये स्तर तक उन्नत करने की कोशिश करेगा। बता दें कि मलेशिया अगले साल आसियान का मेजबान देश बनेगा।
(श्याओयांग)