स्थानीय समयानुसार 13 नवम्बर की शाम को नेपई ताव में चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात हुई।
मुलाकात में ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और भारत एक दूसरे के महत्वपूर्ण पड़ोसी देश हैं। चीन भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विकास की बड़ी दिशा की ओर चलना चाहता है, वास्तविक सहयोग के स्तर को उन्नत करना चाहता है, अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में संपर्क व सहयोग को प्रगाढ़ करना चाहता है, ताकि दोनों देशों और इस क्षेत्र के अरब जनता को लाभ मिल सके। ली खछ्यांग ने मोदी को चीन यात्रा के लिए आमंत्रण किया।
मोदी ने कहा कि भारत-चीन सहयोग न केवल दोनों देशों की जनता के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए भी लाभदायक है। कुछ समय पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने भारत की सफल यात्रा की। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भी प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद भारत को अपनी पहली विदेश यात्रा का देश चुना। इसके लिए भारत आभार प्रकट करता है। मोदी ने चीन की यात्रा करने की इच्छा जतायी। द्विपक्षीय संबंधों में और बड़ा विकास को आगे बढ़ाने के लिए वे चीन के साथ सहयोग पर विचार विमर्श करेंगे।
(श्याओयांग)