चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग स्थानीय समयानुसार 12 नवम्बर की शाम को अपने विशेष विमान से नेपई ताव पहुंचे जहां वे 17वें चीन-आसियान शिखर सम्मेलन, 17वें आसियान और चीन-जापान-दक्षिण कोरिया शिखर सम्मेलन और 9वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही उन्होंने म्यांमार की औपचारिक यात्रा भी शुरू की।
हवाई अड्डे पर आयोजित स्वागत समारोह में ली खछ्यांग ने कहा कि चीन आसियान का सबसे बड़ा पड़ोसी देश है और सबसे बड़ा सहयोग साझेदार भी। वे आशा करते हैं कि विभिन्न पक्षों के साथ चीन-आसियान संबंध और चीन-पूर्वी एशिया सहयोग पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे, साथ ही चीन-आसियान रणनीतिक साझेदारी संबंधों को और गहन करेंगे।
म्यांमार की यात्रा के दौरान ली खछ्यांग म्यांमार के नेताओं के साथ नयी परिस्थिति में चीन-म्यांमार संबंध के विकास पर गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान करेंगे।
(श्याओयांग)