22वीं एपेक शिखर बैठक ने 11 नवंबर को पेईचिंग में भविष्य के उन्मुख एशिया-प्रशांत साझेदारी का निर्माण यानी एपेक की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ बयान और पेईचिंग कार्यक्रम:एकतापूर्ण, सृजनात्मक और पारस्परिक संपर्क वाला एशिया-प्रशांत दो प्रपत्र जारी किया।
एपेक की 25वीं वर्षगांठ बयान में कहा गया कि हम एपेक का इस क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक मंच का स्थान मजबूत बनाएंगे, निरंतर आर्थिक वृद्धि और समृद्धि बढाएंगे और एशिया प्रशांत का मुक्त और खुला व्यापार, निवेश बढाएंगे। हम पूर्व उपलब्धियों के आधार पर पारस्परिक सम्मेनल ,विश्वास ,समावेश ,सहयोग और समान विजय की भावना का पालन कर भविष्य के उन्मुख एशिया-प्रशांत साझेदारी का मिलकर निर्माण करने का वायदा करते हैं। हम मिलकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र की खुली आर्थिक स्थिति तैयार करेंगे। हम एपेक के द्वारा एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र बढ़ाने का पेईचिंग रोडमैप लागू करेंगे ताकि वर्तमान क्षेत्रीय मुक्त व्यापार प्रबंधन के आधार पर यथाशीघ्र ही एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना की जाए।
पेईचिंग कार्यक्रम में कहा गया कि हमें मिलकर एशिया-प्रशांत साझेदारी का निर्माण करने का संकल्प लिया है। हम विश्व आर्थिक वृद्धि में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के इंजन का स्थान बनाए रखेंगे। हम एशिया-प्रशांत सहयोग में नया अध्याय जोडेंगे ताकि इस क्षेत्र की समान समृद्धि की जा सके।