अमेरिका एक शांतिपूर्ण, समृद्ध व स्थिर चीन के उभार का स्वागत करता है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 10 नवंबर की शाम को पेइचिंग में आयोजित 2014 एपेक सीईओ शिखर सम्मेलन में भाषण देते हुए इस वाक्य पर दोबारा बल दिया है।
उस दिन ओबामा ने अपने भाषण में अमेरिका-चीन संबंधों पर बड़ा महत्व दिया है। उन्होंने चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की इस बातों पर सहमति जतायी है कि चीन और अमेरिका दोनों बड़े देशों के लिये विशाल प्रशांत महासागर में प्रयाप्त जगह दिलायी जाती है।
ओबामा ने कहा कि व्यापार क्षेत्र में चीन और अमेरिका के बीच प्रतिस्पर्द्धा मौजूद है। लेकिन विभिन्न चुनौतियों और मौकों का सामने करते हुए दोनों देशों को सहयोग करना चाहिये।
विश्व के सबसे बड़े दो आर्थिक समुदायों और कार्बन निकासी देशों के रूप में चीन और अमेरिका के सहयोग से पूरी दुनिया को लाभ मिलेगा।(लिली)