चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 10 नवंबर को पेइचिंग में एपेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आये जापानी प्रधानमंत्री शिनजो अबे से भेंट की।
शी चिनफिंग ने बताया कि पिछले दो वर्षों में चीन जापान संबंधों में गंभीर कठिनाई सामने आने के कारण स्पष्ट हैं। दोनों पक्षों ने चीन-जापान संबंधों के सुधार के लिए चार सूत्रीय सैद्धांतिक समानताएं घोषित की हैं। आशा है कि जापान समानताओं के अनुसार संबंधित मुद्दों का उचित निपटारा करेगा। शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि ऐतिहिसाक सवाल 1 अरब 30 करोड़ से अधिक चीनी जनता की भावना और इस क्षेत्र की शांति ,स्थिरता और विकास से जुडा है।
शी चिनफिंग ने आशा जताई कि जापान शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलकर सतर्कतापूर्ण सैन्य और सुरक्षा नीति अपनाएगा साथ ही पड़ोसी देशों के बीच आपसी विश्वास बढाने के लिए अधिक काम करेगा ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की सुरक्षा में रचनात्मक भूमिका निभायी जाए।
शिनजो अबे ने बताया कि चीन का शांतिपूर्ण विकास जापान और पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। जापान सैद्धांतिक समानताएं लागूकर संबंधित सवालों का उचित निपटारा करेगा और ये नयी शुरूआत जापान-चीन रणनीतिक पारस्परिक लाभ वाले संबंधों के विकास को आगे बढ़ाएगी। जापान शांतिपूर्ण रास्ते पर चलेगा और पहले की सरकारों के द्वारा ऐतिहासिक मुद्दों पर दिये गये वायदों का पालन करेगा।