Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने पुतिन से भेंट की
    2014-11-10 16:43:39 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 9 नवंबर को पेइचिंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से भेंट की।

    शी चिनफिंग ने बताया कि वर्तमान वर्ष में हमने घनिष्ठ संपर्क बनाए रखकर भारी उपल्बधियां प्राप्त की हैं। द्विपक्षीय व्यापार और पूंजी निवेश निरंतर बढ़ रहा है, पूर्वी सेक्टर की प्राकृतिक गैस पाइप लाइन और अतिरिक्त तेल की सप्लाई समेत कई बड़ी परियोजनाओं में महत्वपूर्ण प्रगति मिली है, व्यावहारिक सहयोग संयुक्त अध्ययन, विकास और उत्पादन की ओर परिवर्तित हो रहा है, सांस्कृतिक आदान प्रदान में बहुत अधिक प्रगति हुई है और अंतरराष्ट्रीय मामलों में पारस्परिक समन्वय अधिक प्रभावित हो रहा है। चाहे अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में किसी भी तरह के बदलाव ही क्यों न हों , लेकिन हमें चीन रूस संबंधों को अपनी अपनी कूटनीति की प्राथमिकता पर बने रहकर राजनीतिक और रणनीतिक विश्वास बढ़ाना और चौतरफा सहयोग मजबूत करना चाहिए।

    पुतिन ने बताया कि चीन रूस राजनीतिक वार्तालाप निरंतर गहराते जा रहे हैं, ऊर्जा सहयोग सुचारू रूप से चल रहा है और आर्थिक, व्यापारिक सहयोग में कई ठोस उपलब्धियां प्राप्त हुईं हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों में दो पक्षों के घनिष्ठ समन्वय से वैश्विक और क्षेत्रीय शांति , स्थिरता को बढ़ावा मिला है।

    दोनों नेताओं ने समान विचार जताया कि दोनों पक्षों को समय पर पूर्वी सेक्टर की प्राकृतिक गैस पाइप लाइन का निर्माण बढाना, पश्चिमी सेक्टर की प्राकृतिक गैस परियोजना को जल्दी से लागू करना और तेल औऱ बिजली घर सहयोगी परियोजनाओं पर विचार करना चाहिए। इसके अलावा दोनों पक्षों ने बुलेट ट्रेन, हाई टेक, अंतरिक्ष उड्डयन और वित्त जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर सहमति बनायी है।

    वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने सिलसिलेवार सहयोगी समझौते संपन्न किये, जिनमें कई ऊर्जा सहयोग परियोजनाएं शामिल हैं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040