चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 8 नवंबर को पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने चीन के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर समर्थन के लिए बांग्लादेश की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चीन पहले की ही तरह स्वतंत्रता और प्रभुता की रक्षा और देश का विकास करने में बांग्लादेश का समर्थन करता रहेगा। रेशम मार्ग आर्थिक कॉरिडोर और 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग का निर्माण चीन और बांग्लादेश के बीच सहयोग के लिए अवसर दे रहा है। दोनों देशों को व्यापार, कृषि, आधारभूत संस्थापनों के निर्माण और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना चाहिए।
हामिद ने कहा कि चीन बांग्लादेश का सच्चा मित्र है। हम चीन के समर्थन और सहायता के आभारी हैं। बांग्लादेश चीन के साथ सहयोग करना चाहता है, ताकि जलवायु परिवर्तन का सामना करने और विपदा की रोकथाम की क्षमता को उन्नत किया जा सके।
(ललिता)