चीन-जापान संबंध सुधारें- सिंगह्वा न्यूज एजेंसी
2014-11-08 19:13:14 cri
चीन और जापान ने 7 नवंबर को द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए चार सूत्रीय सहमति बनाई, जिसपर अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने ध्यान दिया। चीनी समाचार एजेंसी सिंगह्वा ने टिप्पणी जारी कर कहा कि चार सूत्रीय सहमति चीन-जापान संबंधों के विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी। आशा है कि जापान इस सहमति को कार्यांवित करने के साथ साथ व्यवहारिक कार्रवाई से आपसी राजनीतिक विश्वास स्थापित करेगा।
टिप्पणी में कहा गया है कि चीन-जापान संबंधों को बिगड़ने का जिम्मा जापान को उठाना पड़ता है। ऐतिहासिक मामला चीन-जापान संबंधों के विकास को परेशान करने वाला सवाल है। अगर जापान सहमति के अनुसार इतिहास को स्वीकार करता है, तो ऐतिहासिक बाधाओं को दूर किया जा सकता है।
टिप्पणी में कहा गया है कि चीन जापान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारना चाहता है।
(ललिता)