एपेक का 26वां मंत्री स्तरीय सम्मेलन 8 नवम्बर को पेइचिंग में संपन्न हुआ। सम्मेलन के सह अध्यक्ष चीनी विदेश मंत्री वांग ई और वाणिज्य मंत्री काओ हूछन ने अलग अलग तौर पर समापन समारोह में भाषण दिया और एक साथ चीनी और विदेशी पत्रकारों से बातचीत की।
वांग ई ने कहा कि वर्तमान सम्मेलन में भविष्य के उन्नमुख एशिया-प्रशांत साझेदारी संबंधों की रचना करने के टीम और विभिन्न मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान किया और महत्वपूर्ण सहमति बनाई। विभिन्न पक्षों ने पिछले 25 वर्षों में एपेक द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया। लोगों ने कहा कि एपेक को क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए और बड़ी नेतृत्वकारी की भूमिका निभानी चाहिए।
सम्मेलन में एपेक के मंत्री स्तरीय सम्मेलन के संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया और सिलसिलेवार महत्वपूर्ण सहयोग के आह्वान की पुष्टि की गयी है।
काओ हूछन ने कहा कि वर्तमान मंत्री स्तरीय सम्मेलन के दौरान बहुपक्षीय व्यापारी व्यवस्था का समर्थन करने, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र के निर्माण को आगे बढ़ाने, वैश्विक मूल्य श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला में सहयोग को आगे बढ़ाने, आर्थिक औऱ तकनीकी सहयोग को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया और महत्वपूर्ण मतैक्य प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मंत्री स्तरीय सम्मेलन के समापन के साथ नेताओं के सम्मेलन के सभी तैयारी कार्य भी पूरे हो चुके हैं।
(श्याओयांग)