"शी चिनफिंगः द गवर्नेंस ऑफ चाइना " पुस्तक लोकप्रिय
2014-11-07 18:30:51 cri

एपेक सम्मेलन के दौरान "शी चिनफिंगः द गवर्नेंस ऑफ चाइना (The Governance of China) " नाम की पुस्तक चीनी-विदेशी मीडिया कर्मचारियों में लोकप्रिय है।
बताया जाता है कि एपेक न्यूज केन्द्र में शी चिनफिंगः द गवर्नेंस ऑफ चाइना पुस्तक के चीनी, अंग्रेजी, फ्रांसीसी, रूसी, अरबी, स्पेनी, पुर्तगाली, जर्मन और जापानी भाषा के संस्करण उपलब्ध हैं। न्यूज केन्द्र खुलने के पहले दिन 3000 किताबें सिर्फ कुछ मिनट में खत्म हो गईं।
शी चिनफिंगः द गवर्नेंस ऑफ चाइना में राज्य शासन से जुड़े शी चिनफिंग के 79 भाषण, बातचीत और लेख शामिल हैं।
(ललिता)









