Web  hindi.cri.cn
    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग साबरमती आश्रम की यात्रा करेंगे
    2014-09-15 18:56:45 cri

    इस सप्ताह 17 से 19 सिंतबर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग भारत की यात्रा करेंगे। संभव है कि भारत की यात्रा के दौरान राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग साबरमती आश्रम की यात्रा करेंगे। राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग का स्वागत करने के लिये कर्मचारी आजकल साबरमती आश्रम को सजा संवार रहे हैं।

    साबरमती आश्रम भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले के प्रशासनिक केंद्र अहमदाबाद के पास साबरमती नदी के किनारे बना हुआ है। सत्याग्रह आश्रम की स्थापना सन् 1917 में अहमदाबाद के कोचरब नाम के स्थान में महात्मा गांधी द्वारा की गई थी। सन् 1957 में यह आश्रम साबरमती नदी के किनारे वर्तमान स्थान पर स्थानांतरित हुआ और तब से साबरमती आश्रम कहलाने लगा।

    बापू जी ने आश्रम में 1915 से 1933 तक निवास किया था। जब वे साबरमती में होते थे, तो एक छोटी सी कुटिया में रहते थे जिसे आज भी "ह्रदय-कुंज" कहा जाता है। यह ऐतिहासिक दृष्टि से अमूल्य निधि है जहाँ उनका डेस्क, खादी का कुर्ता, उनके पत्र और दूसरे ज़रूरी सामान सहेजकर रखे गए हैं।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040