Web  hindi.cri.cn
    द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाएंगे चीन व भारत
    2014-09-10 08:36:30 cri

    चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने 9 सितम्बर को पेइचिंग के जन वृहद भवन में भारतीय प्रधानमंत्री के विशेष दूत एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से मुलाकात की।

    वांग ई ने कहा कि आपने भारतीय प्रधानमंत्री के विशेष दूत की हैसियत से चीन की यात्रा की और चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की आगामी भारत की राजकीय यात्रा की तैयारी के संदर्भ में संपर्क किया। जिससे यह जाहिर है कि इस यात्रा के प्रति भारत सरकार बड़ा ध्यान देती है। शी चिनफिंग की वर्तमान यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है और उसके व्यापक मायने हैं। चीन व भारत द्विपक्षीय संबंधों के आगे विकास की योजना बनाएंगे, सहयोग के केंद्र क्षेत्रों व दिशा निश्चित करेंगे। चीन व भारत दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि चीन-भारत अच्छे मित्र और अच्छे साझेदार हैं। चीन और भारत के बीच सहयोग की भारी संभावना है। विश्व में दो बड़े पड़ोसी देश, दो नवोदित आर्थिक इकाइयां और दो महान सभ्यताएं होने के नाते चीन व भारत रणनीतिक ऊंचाई और दीर्घकालीन दृष्टिकोण से मैत्रीपूर्ण आपसी लाभ वाले सहयोग को मज़बूत करते हुए खुद के स्थिर विकास और विश्व की शांति व स्थिरता के लिए सक्रिय योगदान दे सकेंगे। हमें विश्वास है कि दोनों के साझा प्रयास से आगामी यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में एक मील का पत्थर बन सकेगी।

    मुलाकात में डोवाल ने कहा कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शी चिनफिंग की भारत यात्रा को बड़ा महत्व देते हैं। भारत शी चिनफिंग का गर्मजोशी से स्वागत करेगा। विश्वास है कि यह यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। भारत चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को निरंतर गहरा कर क्षेत्रीय यहां तक विश्व की शांति, स्थिरता व विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040