स्वराज ने कहा कि मोदी सरकार चीन के साथ संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देती है। भारत चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही की योजना बनाएगा और भारत-चीन रणनीतिक साझेदारी सहयोगी संबंधों को आगे विकसित करने के लिए तत्पर है। उन्होंने आगे कहा कि वे स्वयं चीन-रूस-भारत विदेश मंत्रियों की 13वीं भेंटवार्ता में हिस्सा लेने के लिए चीन आने की प्रतीक्षा में हैं।
वांग ई ने कहा कि चीन चीन-भारत संबंध को बड़ा महत्व देता है। चीन भारत के साथ द्विपक्षीय उच्च स्तरीय आवाजाही को प्रगाढ़ करने, यथार्थ सहयोग को गहरा करने और चीन-भारत रणनीतिक साझेदारी सहयोगी संबंधों को एक नई ऊंचाई पर विकसित करने के लिए प्रयास करने को तैयार है।
फोन वार्ता में स्वराज ने कहा कि भारतीय नेता और जनता चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत यात्रा का स्वागत करती है। भारत इसके लिए सक्रिय तैयारी कर रहा है, ताकि यात्रा सफल हो सके।
वांग ई ने कहा कि चीन इस ऐतिहासिक यात्रा में प्रचुर उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए भारत के साथ सहयोग करेगा, ताकि द्विपक्षीय संबंध एक नये मंजिल पर पहुंच सके।