चीन स्थित भारतीय राजदूत अशोक कंठ ने सीआरआई संवाददाता को दिए इंटरव्यू में बताया कि भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन चीन के 12 शहरों में एक साल तक चलने वाले सांस्कृतिक महोत्सव 'भारतीय उत्सव की झलक' के तहत भारतीय दूतावास कर रहा है ताकि भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जा सके। महोत्सव में भारतीय शास्त्रीय नृत्य, संगीत, भोजन और फिल्मों का मिलाजुला आयोजन होगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस महोत्सव के तहत दोनों देशों द्वारा फिल्मों के सह-निर्माण और रेडियो तथा टेलीविजन के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने चीन को इस साल नवंबर में गोवा में होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मुख्य सहयोगी देश के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
फिल्म महोत्सव के अवसर पर पेईचिंग पहुंची भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय में डायरेक्टर (फिल्म) श्रीमति निरूपमा कोटरू ने हमें बताया कि चीन में हो रहे फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्मों से चीन के दर्शकों को भारत के बारे में जानकारी पाने का मौका मिलेगा। इस तरह के फिल्म महोत्सव से फिल्म क्षेत्र में सह-निर्माण समझौते से संबंधित मुददों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
इस महोत्सव में चीनी फिल्म उद्योग से जुड़ी जानी मानी हस्तियां भी मौजूद थी। चीनी डायरेक्टर फ़ैन लीशिन एवं चांग च्येनया ने भी समारोह में शिरकत की। यह फिल्म महोत्सव 21 से 27 अगस्त तक चलेगा।