Web  hindi.cri.cn
    चीन-भारत के विदेश मंत्रियों की भेंट
    2014-08-11 20:17:10 cri

    चीनी विदेशमंत्री वांग यी ने 9 अगस्त को म्यांमार की राजधानी नाय प्यी डौ में पूर्वी एशिया सहयोग के विदेशमंत्री सम्मेलन के दौरान भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से भेंट की।

    वांग यी ने बताया कि दो बड़े विकासशील देशों और पड़ोसियों के नाते चीन भारत सहयोग से यह विश्व अधिक संतुलित ,सुरक्षित और स्थिर होगा। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में सफल वार्ता कर स्पष्ट कर दिया कि दोनों देश अधिक घनिष्ठ विकास साझेदारी की स्थापना करेंगे, शांतिपूर्ण, सहयोगी और समावेशी विकास में मिलकर जुटेंगे। चीन भारत संबंध नये अवसर का सामना कर रहे हैं। दोनों पक्षों को दोनों देशों की उच्च स्तरीय आवाजाही से द्वीपक्षीय संबंधों में नई जीवन शक्ति डालनी चाहिए। इसके अलावा दोनों पक्षों को रेलवे, आद्योगिक उद्यान के निर्माण, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग बढाना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान मज़बूत करना और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में सहयोग को गहराना चाहिए।

    सुषमा स्वराज ने बताया कि नई भारतीय सरकार की स्थापना के बाद दोनों देशों के उच्च स्तरीय संपर्क घनिष्ठ हुए हैं, खासकर नरेंद्र मोदी और शी चिनफिंग की सफल वार्ता ने दोनों देशों के संबंधों को बहुत प्रेरणा दी है। भारतीय पक्ष राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत यात्रा का हार्दिक स्वागत करेगा और चीन के साथ व्यापार, पूंजी निवेश और संस्कृति में सहयोग आगे बढ़ाना चाहता है ताकि द्विपक्षीय संबंध नये स्तर पर पहुंचें।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040