येन ह्वालुङ ने सोमैया बौद्धधर्म अध्ययन केंद्र का दौरा किया
2014-08-05 15:44:09 cri

28 जुलाई को चीनी उप काउंसिलर जनलर येन ह्वालुङ ने सोमैया बौद्धधर्म अध्ययन केंद्र का दौरा किया। उन्होंने इस केंद्र के अध्यक्ष समेत कई प्रोफ़ेसरों के साथ दोनों देशों के बौद्धधर्म अध्ययन संस्थाओं के बीच आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।
चंद्रिमा









