वेइ वेइ ने चीन-भारत रेलवे सहयोग वार्ता में भाग लिया
2014-07-23 16:04:05 cri
14 से 17 जुलाई 2014 को चीन के राष्ट्रीय रेलवे ब्यूरो के एक प्रतिनिधि मंडल ने भारत की यात्रा की, चीन-भारत रेलवे सहयोग पर भारत के साथ वार्ता हुई। भारत स्थित चीनी राजदूत वेइ वेइ भी इस वार्ता में उपस्थित हुए।
वार्ता में चीनी राष्ट्रीय रेलवे ब्यूरो ने भारत को चीन में रेलवे की उपलब्धियों का परिचय दिया, और भारत के साथ परिवहन के प्रशिक्षण, स्टेशनों के निर्माण और पुनःप्रयोग, हाई स्पीड रेलवे समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करने पर विचार-विमर्श किया।
भारतीय पक्ष ने रेलवे निर्माण में चीन द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा की, और चीन को भारत में रेलवे के विकास और परियोजना का परिचय दिया। उन्होंने चीन और भारत के बीच रेलवे में सहयोग करने की तीव्र इच्छा प्रकट की।
चंद्रिमा