चीन में 63 करोड़ से अधिक नेटीज़न
2014-07-21 17:47:15 cri
इस साल 30 जून तक चीन में नेटीजनों की संख्या 63 करोड़ 20 लाख पहुंची। साथ ही मोबाइल फ़ोन से इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या पहली बार कंप्यूटर यूज करने वालों की संख्या से अधिक हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2014 की पहली छमाही में चीनी नेटीजन प्रति हफ्ते में औसत पर 25.9 घंटों तक इंटरनेट का इस्तेमान करते हैं। इसके अलावा मोबाइल फ़ोन से इंटरनेट यूजर्स की संख्या 52 करोड़ 70 लाख पहुंची, जो पूरी नेटीजनों के 83.4 प्रतिशत है। अब मोबाइल फ़ोन पहला बड़ा इंटरनेट टर्मिनल उपकरण बन गया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि चीन में इंटरनेट विकास का केंद्र व्यापक होने से अब गहरा होने की दिशा में बढ़ रहा है। परंपरागत खपत और मनोरंजन के अलावा, अब मोबाइल बैंकिंग और मोबाइल चिकित्सा आदि नवोदित क्षेत्रों में विकास तेज़ी से हो रहा है।
(दिनेश)