चीन-द. कोरिया मुक्त व्यापार समझौते पर 12वीं वार्ता
2014-07-14 14:54:29 cri
चीन-द. कोरिया मुक्त व्यापार समझौते की 12वें दौर की वार्ता 14 जुलाई को दक्षिण कोरिया में आयोजित हो रही है। चीनी वाणिज्य मंत्री के सहायक वांग शोवन और द. कोरिया के व्यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्री के सहयाग वू थाएही ने इसमें भाग लिया।
इस दौर की वार्ता एक सप्ताह तक जारी रहेगी। दोनों पक्ष माल और सेवा व्यापार, निवेश, उत्पादन-उत्पत्ति के नियम, व्यापार रेमेडीज, तकनीकी बाधा, स्वच्छता व पादप उपाय, बौद्धिक संपदा अधिकार आगि क्षेत्रों में विचार विमर्श करेंगे।
चीन-द. कोरिया मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता वर्ष 2012 के मई में शुरू हुई थी। दोनों देशों का मकसद है इस साल के अंत से पहले वार्ता पूरी कर लेंगे।
(दिनेश)