म्यांमार में 30 लाख मोबाइल डेटा यूजर्स
2014-07-14 11:06:09 cri
म्यांमार डाक व दूरसंचार कंपनी(एमपीटी) ने हाल में आंकड़े जारी कर कहा कि वर्ष 2011 के बाद म्यांमार में मोबाइल डेटा यूजर्स की संख्या स्थिर रूप से बढ़ रही है, अब 30 लाख से अधिक हो गई है।
बताया जाता है कि इससे पहले मोबाइल डेटा सेवा हासिल करने के लिए उपयोगकर्ताओं को एमपीटी के काउंटर का इस्तेमाल करना पड़ता था, अब एसएमएस से ही कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल डेटा की फीस भी 30 डॉलर से 10 डॉलर तक गिरी है। इसलिए विश्लेषकों का मानना है कि म्यांमार में मोबाइल डेटा उपयोगकर्ताओं की संख्या और भी बढ़ेगी।
(दिनेश)