दूसरा चीन-भारत योग शिखर सम्मेलन के एक अहम उपलब्धि के रूप में 10 जुलाई की रात को दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के ताली शहर स्थित ताली कॉलेज ने भारत के विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के साथ औपचारिक तौर पर योग से जुड़े सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके अनुसार भविष्य में दोनों पक्ष योग और स्वास्थ्य अनुसंधान, शिक्षा व प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में व्यापक सहयोग करेंगे। विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान और दूसरे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के अनुसंधान उपलब्धियों को चीन में लाया जाएगा। जिससे चीन में योग व्यवसाय के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
हस्ताक्षर रस्म में ताली कॉलेज के प्रधान यांग रोंगशिन ने कहा कि प्राचीन घोड़ा-चाय मार्ग के अहम स्टेशन के रूप में ताली शहर और भारत के बीच प्राचीन काल से ही घनिष्ठ संबंध कायम रहा है। मौजूदा ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से योग क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और मज़बूत होगा।
(श्याओ थांग)