चीनी कस्टम द्वारा 10 जुलाई को जारी आकड़ों के अनुसार 2014 के पूर्वार्द्ध में चीनी आयात-निर्यात की मूल्यराशि 124 खरब अमरीकी डॉलर दर्ज की गई, जो गत साल की इसी अवधि की तुलना में 0.9 प्रतिशत कम है। इस साल निर्यात की मूल्यराशि 65 खरब अमरीकी डॉलर तक रही, जो पिछले साल के पूर्वार्द्ध से 1.2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और वहीं आयात मूल्य 59 खरब अमरीकी डॉलर दर्ज हुई, जो 0.6 प्रतिशत कम है।
चीनी कस्टम के प्रेस प्रवक्ता चेंग य्वेशङ ने उसी दिन आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि इस साल से वैश्विक आर्थिक स्थिति जटिल बनी हुई है और चीनी अर्थव्यवस्था स्थिर रूप से जारी है। अनुमान है कि वर्ष के उत्तरार्द्ध में आयात-निर्यात बढ़ सकेगा, जबकि विदेशी व्यापार की स्थिति फिर भी गंभीर है।
आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में चीनी आयात-निर्यात मूल्यराशि 21 खरब 10 अरब अमरीकी डॉलर पहुंची, जो गत साल की इसी अवधि से 5.6 प्रतिशत अधिक है।
(रूपा)