ओईसीडी देशों में बेरोजगारी दर 7.4 प्रतिशत
2014-07-10 16:28:15 cri
आर्थिक सहयोग व विकास संगठन (ओईसीडी) ने 9 जुलाई को आंकड़े जारी कर कहा कि इस साल मई में ओईसीडी देशों में बेरोजगारी दर 7.4 प्रतिशत रही, जो अप्रैल के बराबर है।
आंकड़े के मुताबिक मई में ओईसीडी देशों में बेरोजगार लोगों की संख्या 4 करोड़ 47 लाख दर्ज की गई, जो वर्ष 2010 अप्रैल में शीर्ष संख्या से 51 लाख कम है, लेकिन वित्तीय संकट शुरू होने से पहले की तुलना में अधिक है।
इस साल मई में यूरोप संघ देशों में बेरोजगारी दर 10.3 प्रतिशत थी, जबकि यूरो क्षेत्र में 11.6 प्रतिशत और जी 7 देशों में 6.5 प्रतिशत थी। ओईसीडी देशों में ग्रीस, स्पेन, पुर्तगाल की बेरोजगारी दर पहले स्थान पर है।
(दिनेश)