भारत की वृद्धि दर 2014-15 में 5.4-5.9 प्रतिशत रहेगी- रिपोर्ट
2014-07-10 15:35:02 cri
भारत सरकार द्वारा 9 जुलाई को जारी एक आर्थिक रिपोर्ट में कहा गया कि 2014-15 वित्तीय वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.4 से 5.9 प्रतिशत तक रहेगी।
इस रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले दो वित्तीय वर्षों में भारत में आर्थिक मंदी के मुख्य कारण हैं खनिज उद्योग की कमी, प्रोसेसिंग उद्योग के उत्पादन में कटौती और पूंजी, खास तौर पर निजी विभागों की पूंजी की कटौती आदि। हाल में बुरे मौसम, बाहरी आर्थिक वातावरण एवं पूंजी वातावरण का मंदी आदि तत्वों से संभावना जताई जा रही है कि भारत का अर्थतंत्र धीमी गति से विकसित होगा।
(श्याओयांग)