Web  hindi.cri.cn
    चीन: दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक व सूचना उत्पादों का सबसे बड़ा निर्माण आधार
    2014-07-02 10:02:10 cri

    चीन दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक व सूचना उत्पादों का सबसे बड़ा निर्माण आधार बन गया है। पिछले साल चीन में इलेक्ट्रॉनिक व सूचना उद्योग क्षेत्र में तकरीबन 124 खरब युआन की आय हुई। आयात-निर्यात की धनराशि 13 खरब 30 अरब डॉलर तक जा पहुंची, जो पूरे देश का 32 प्रतिशत भाग बनता है।

    चीनी उद्योग व सूचना मंत्री म्याओ वेइ ने कहा कि हालांकि चीन दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक व सूचना उत्पादों का सबसे बड़ा निर्माण आधार बन गया, साथ ही संचार, हाई-टेक कंप्यूटर और डिजिटल टीवी आदि क्षेत्र में महत्वपूर्ण तकनीकी खोज भी की, लेकिन दुनिया में प्रगतिशील स्तर की तुलना में चीन में इलेक्ट्रॉनिक व सूचना उद्योग वैल्यू चेन के मध्यम और निम्न छोर पर है। भविष्य में चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय इस उद्योग के विकास को आगे बढ़ाने के लिए और ज्यादा कदम उठाएगा।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040