रूस से चीन के आयात में वृद्धि
2014-07-01 10:44:49 cri
इस साल मई तक रूस को चीन के निर्यात में लगातार इजाफा हो रहा है। मई में आयात की धनराशि पिछले 13 महीनों में सबसे अधिक रही।
चीन कस्टम के मुताबिक इस साल मार्च से ही रूस से चीन का आयात-निर्यात में सुधार हो रहा है। मई में रूस से चीन के आयात-निर्यात में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिस में निर्यात और आयात में क्रमशः 8.2 प्रतिशत और 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
गौरतलब है कि इस साल मई में रूस से चीन द्वारा आयातित माल में मुख्य तौर पर कच्चा तेल है, जिसकी कुल मूल्यराशि 14 अरब 57 करोड़ युआन है। इसमें 53.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
(दिनेश)