यूरो क्षेत्र में मुद्रास्फीति दर 0.5 प्रतिशत रही
2014-07-01 10:31:56 cri
इस साल जून में यूरो क्षेत्र में मुद्रास्फीति दर गत माह की तरह 0.5 प्रतिशत रही, जो पिछले 4 साल में सबसे कम है। यूरोस्टेट ने 30 जून को संबंधित आंकड़े जारी किए।
यूरोस्टेट के मुताबिक मुद्रास्फीति दर निम्न स्तर पर रहने का मुख्य कारण तंबाकू, शराब और खाद्य कीमतों में 0.2 प्रतिशत की गिरावट है। लेकिन सेवा जगत और ऊर्जा की कीमतों में अलग तौर पर 1.3 प्रतिशत और 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
यूरो क्षेत्र में मुद्रास्फीति दर लगातार कई महीनों में निम्न स्तर पर रह रही है। वस्तु क़ीमत की स्थिरता बनाए रखने के लिए यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति दर को 2 प्रतिशत तक निश्चित की थी। वस्तुओं की क़ीमतों में गिरावट के बारे में चिंता करने से उपभोग और निवेश की मांग में कमी होगी, जो आर्थिक सुधार की दृष्टि से लाभदायक नहीं है।
(दिनेश)