हांगकांग में बेरोजगारी दर 3.1 प्रतिशत
2014-06-18 09:03:52 cri
हांगकांग सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौसमी समायोजन के बाद इस साल मार्च से मई तक हांगकांग में बेरोजगारी दर 3.1 प्रतिशत दर्ज की गई, जो लगातार 5 महीनों में पिछले 16 सालों का सबसे कम स्तर पर रहा।
बताया गया कि अगर मौसमी समायोजन नहीं किया गया होता, तो मार्च से मई तक हांगकांग में सूचना व संचार, कैटरिंग सेवाएं आदि क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़ जाती, जबकि निर्माण और परिवहन क्षेत्र में घटती।
सरकारी अधिकारी ने कहा कि हांगकांग में रोजगार की संख्या ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच रही हैं, साथ ही आर्थिक विकास पर दवाब भी बढ़ रहा है, इसलिए श्रम बाजार में स्थिति गंभीर है और सरकार को सतर्क रहना चाहिए।
(दिनेश)