अमेरिका में आर्थिक विकास दर कमः आईएमएफ़
2014-06-17 12:16:01 cri
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने 16 जून को इस वर्ष अमेरिका की आर्थिक विकास दर 2.8 प्रतिशत से 2 प्रतिशत तक रहने का अनुमान लगाया।
आईएमएफ़ का कहना है कि इस साल शुरूआत में ठंडा मौसम, निवेश में कमी, धीमा रियल एस्टेट मार्किट और बाहरी मांग कम होने से अमेरिका में आर्थिक विकास में मंदी छा रही है। हालांकि हाल में अमेरिका में आर्थिक गतिविधियां सक्रिय हो रही हैं, लेकिन पहली तिमाही में हुए नकारात्मक प्रभाव से पूरा वर्ष आर्थिक विकास दर 2 प्रतिशत तक रहेगी।
लेकिन हाल में सक्रिय आर्थिक गतिविधियों से मालूम हुआ है कि अमेरिका में आर्थिक सुधार जारी है, इसलिए अगले साल आर्थिक विकास दर 3 प्रतिशत होने की संभावना होगी।
(दिनेश)