Web  hindi.cri.cn
    दिल्ली के चीनी दूतावास में पंचशील सिद्धांत की 60वीं जयंती
    2014-06-16 19:44:21 cri

    11 जून को भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने सिलसिलेवार गतिविधियों का आयोजन कर पंचशील यानी शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों के जारी होने की 60वीं वर्षगांठ मनाई।

    चीनी दूतावास और भारतीय प्रतिरक्षा विश्लेषण अनुसंधान संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चीन-भारत संबंध का महत्व संगोष्ठी में चीन और भारत से आए कई राजनीतिज्ञों ने चीन-भारत संबंध, क्षेत्रीय शांति, स्थिरता जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

    भारत स्थित चीनी राजदूत वेई वेई ने इस अवसर पर भाषण भी दिया। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से पहले चीनी प्रधानमंत्री चो अनलेई ने अलग अलग तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री नेहरू, म्यांमार के प्रधानमंत्री ऊनू के साथ संयुक्त वक्तव्य जारी कर पंचशील के सिद्धांतों को प्रस्तुत किया था। पंचशील धीरे धीरे अनेक देशों द्वारा स्वीकृत अंतर्राष्ट्रीय मापदंड बन गया और उसने एशिया, यहां तक सारी दुनिया की शांति, स्थिरता और विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान भी दिया।

    वेई वेई ने कहा कि हालांकि पिछले 60 वर्षों में विश्व परिस्थिति में भारी परिवर्तन आए हैं, बावजूद इसके पंचशील का अत्यन्त महत्वपूर्ण अर्थ बना हुआ है। चीन, भारत और म्यांमार अच्छे पड़ोसी देश हैं। चीन भारत और म्यांमार के साथ पंचशील का कार्यान्वयन कर बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण को आगे बढ़ाएगा, ताकि इस क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।

    भारतीय राज्यसभा के सांसद तरुण विजय ने कहा कि चीन और भारत द्विपक्षीय विकास का सबसे महत्वपूर्ण काल का स्वागत कर रहे हैं। दोनों देशों को विभिन्न क्षेत्रों में आदान प्रदान मज़बूत कर जनता के बीच आपसी समझ और विश्वास को बढ़ाना चाहिए।

    11 जून को भारत स्थित चीनी राजदूत वेई वेई ने पंचशील के जारी होने की 60वीं वर्षगांठ पर एक सत्कार समारोह का आयोजन किया। भारतीय विदेश सचिव सुजाता सिंह और भारत स्थित म्यांमार के राजदूत ऊ ईंग खिन सो समारोह में उपस्थित थे।

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040