ओईसीडी देशों में बेरोजगारी दर 7.4 प्रतिशत
2014-06-12 17:47:05 cri
आर्थिक सहयोग और विकास के लिए संगठन(ओईसीडी) द्वारा 11 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में यूरो क्षेत्र में बेरोजगारी दर 11.7 प्रतिशत रही, जबकि ओईसीडी देशों में 7.4 प्रतिशत रही।
इस साल अप्रैल तक ओईसीडी देशों में बेरोजगार लोगों की संख्या 4 करोड़ 50 लाख थी, जो वर्ष 2010 अप्रैल की तुलना में 49 लाख कम हुई, लेकिन यह संख्या वित्तीय संकट से पहले ज्यादा है।
गौरतलब है कि ओईसीडी देशों में ग्रीस, स्पेन, पुर्तगाल और स्लोवाकिया में बेरोजगारी दर पहले स्थान पर हैं।
(दिनेश)