आर्थिक सहयोग व विकास संगठन(ओईसीडी) ने 10 जून को रिपोर्ट जारी कर कहा कि नवोदित आर्थिक समुदाय में विकास की गति धीमी हो रही है। लेकिन ओईसीडी सदस्य देशों में आर्थिक विकास की गति स्थिर है।
रिपोर्ट के मुताबिक एशिया में चीन, भारत, द. कोरिया, जापान और इंडोनेशिया 5 देशों में कम्पोजिट सूचकांक कम हो रहा है, अप्रैल में यह सिर्फ 99.0 रहा। उधर अपैल में ब्रिक्स देशों में चीन, ब्राज़ील और रूस के कम्पोजिट सूचकांक क्रमशः 98.6, 98.5 और 99.2 रहे, जो कार्डिनल संख्या 100 से कम हैं। केवल भारत में आर्थिक विकास की गति फिर से तेज़ होने की संभावना है।
गौरतलब है कि ओईसीडी क्षेत्र में वर्ष 2013 से कम्पोजिट सूचकांक 100.6 के आसपास रहा, जिससे जाहिर है कि वहां आर्थिक विकास की गति स्थिर है। जी-7 दल यानी अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा, इटली और जापान में कम्पोजिट सूचकांक इस साल फरवरी से 100.6 रहा।
(दिनेश)