Monday   may 5th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन व भारत के बीच लाभ मतभेदों से अधिक:वांग यी
2014-06-10 14:51:26 cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के विशेष दूत, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 8 से 9 जून तक भारत की औपचारिक यात्रा पूरी की। भारत में लोकसभा चुनाव के बाद यह चीन व भारत दोनों सरकारों के बीच पहला संपर्क है। यात्रा के दौरान वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ वार्ता की, और भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। वांग यी ने कहा कि चीन व भारत दोनों देशों के बीच समान हित मतभेंदों से अधिक है। आशा है कि दोनों पक्ष विकास और घनिष्ठ साझेदार संबंध स्थापित कर सकेंगे।

सोमवार 9 जून को वांग यी ने मीडिया से कहा कि इस यात्रा में दोनों पक्षों ने उच्च स्तरीय आपसी यात्रा करने, व्यवहारिक सहयोग को मजबूत करने, मानवीय आदान-प्रदान को गहन करने, सीमा मामले का अच्छी तरह से समाधान करने पर सिलसिलेवार सहमति प्राप्त की।

वांग यी ने कहा कि चीन व भारत के बीच व्यापार, पूंजी-निवेश, मानवीय आदान-प्रदान आदि कई क्षेत्रों में विकास की बड़ी गुंजाइश मौजूद है। दोनों पक्ष को उक्त क्षेत्रों में एक दूसरे को सुविधा देकर समान विकास प्राप्त करना चाहिये।

चंद्रिमा

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040