चीन-आसियान आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में इजाफा
2014-06-09 16:40:18 cri
इस साल के पहले 5 महीनों में चीन और आसियान के बीच द्विपक्षीय व्यापार की राशि 11 खरब 20 अरब युआन पहुंची, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक है। इसमें निर्यात राशि 6 खरब 21 अरब 1 करोड़ युआन रही।
विश्लेषकों का कहना है कि आसियान के कुछ देशों में राजनीतिक और आर्थिक स्थिति अस्थिर होने के कारण चीन और आसियान के बीच द्विपक्षीय व्यापार पर प्रभाव पड़ा। द्विपक्षीय व्यापार आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों को कोशिश करनी चाहिए।
आंकड़ों के अनुसार, चीन आसियान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जबकि आसियान चीन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। साथ ही आसियान देशों में चीन का निवेश भी तेज़ी से बढ़ रहा है।
(दिनेश)