
संदेश में यह लिखा गया है कि अजीत कुमार डोभाल जी, आपके भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने के अवसर पर मैं आपको सच्चे दिल से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। चीन और भारत आपस में महत्वपूर्ण पड़ोसी देश हैं। दोनों बड़े विकासशील देश और नवोदित बाजार भी हैं। चीन और भारत के बीच सहयोग करके समान विकास करना दोनों देशों की जनता के हितों से मेल खाता है, और पूरी मानव जाति के विकास का समाधान करने के लिये महत्वपूर्ण भी है।
नई शताब्दी में चीन-भारत ने शांति, समृद्धि के उन्मुख रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों की स्थापना की है और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय आदान-प्रदान और सहयोग किया है। साथ ही दोनों पक्षों ने मतभेदों को अच्छी तरह से सुलझाने से दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये अच्छा वातावरण तैयार किया है। दोनों के समान प्रयास से चीन-भारत संबंध दिन-ब-दिन घनिष्ठ हो रहे हैं, जो स्वस्थ और तेज विकास के रास्ते पर चल रहे हैं।
इस वर्ष चीन-भारत मित्रवत आदान-प्रदान वर्ष मनाया जा रहा है। चीन, भारत और म्यांमार एक साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर गतिविधि आयोजित करेंगे। चीन-भारत संबंधों के सामने विकास का नया अवसर पैदा होगा। चीन भारत के संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है और भारत के साथ प्रयास कर चीन-भारत रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों को नये स्तर पर पहुंचाने को बढ़ावा देगा।
मैं आपके साथ अच्छे कार्य संबंध रखना चाहता हूं। हम एक साथ चीन-भारत संबंधों के विकास के लिये प्रयास करेंगे। मैं जल्द ही आप से मिलने की प्रतीक्षा में हूं। और मैं आपकी चीन यात्रा का स्वागत करता हूं।
चंद्रिमा